
रिपोर्ट- विपिन सोलंकी
Desk: उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत में आज विशाल भारत केसरी दंगल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन सांसद सत्यपाल सिंह ने फ़ीता काटकर किया. विशाल भारत केसरी दंगल में बागपत जिले के अलावा कई जिलों के दो दर्जन से अधिक पहलवानों ने कुश्ती कर अपना दमख़म दिखाया. वही बागपत सांसद सत्यपाल सिंह ने कुश्ती कर रहे सभी पहलवानों को सम्मानित किया.
आपको बता दे कि बागपत के पुराने कस्बे में आज विशाल भारत केसरी दंगल के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के सुभारम्भ सांसद सत्यपाल सिंह ने फीता काटकर किया. बागपत जिले के अलावा कई जिलों के पहलवानों ने कुश्ती में भाग किया. वही सांसद ने मंच से बोलते हुए कहा कि कुश्ती सबसे पुराना खेल हैं.
पहलवानी करने के लिए कड़ी तपस्या करनी पड़ती हैं, उन्होंने कहा कि मैं मंच पर हूं लेकिन मेरा भी दिल कर रहा हैं कि अखाड़े में आ जाऊ और कुश्ती करू. सासंद सत्यपाल सिंह ने सभी पहलवानों को को महेनत करने व अच्छा खाना खाने और मिट्टी में खेलने की भी अपील की. दंगल में आए सभी पहलवानों को उन्होंने शुभकामनाए दी साथ कि पहलवानों से कुश्ती में प्रदेश व देश का नाम रोशन करने की भी अपील की.