नेता जी स्मृति में बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह बनवाएंगे संवाद भवन, धरती पुत्र की तारीफ में पढ़े कसीदे

बलिया : नेता जी मुलायम सिंह यादव क्या शख्सियत थे, इसकी पहचान इससे होती है की उनके राजनीतिक विरोधी उनको कितना सम्मान देते थे,नेता जी का निधन 10 अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हुआ था. उनके निधन के बाद श्रद्धांजलि देने का तांता लगा हुआ है सभी अपने अपने तरीके से नेता जी को याद कर रहे है। सैफई में अभी भी लोग नेता जी को श्रद्धांजलि देने जा रहे है.

अब इस क्रम में बलिया से बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह ने बड़ा एलान किया है, उन्होंने डीएम बलिया को पत्र भेजकर मुलायम सिंह यादव की याद में संवाद भवन बनवाने के लिए अपनी सांसद निधि से भवन निर्माण के लिए 25 लाख दिए जाने की बात कही है सिविल बार एसोसिएशन, बलिया शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में के रूप में पहुंचे बलिया सांसद ने समस्त वकीलों से सहमति ले कर सांसद निधि से धरति पुत्र मुलायम सिंह यादव के स्मृति में संवाद केंद्र बनाने हेतु अपनी संस्तुति प्रदान की.

बालिया सांसद ने नेता जी मुलायम सिंह यादव की तरीफ करते हुए कहा “मुलायम सिंह यादव जी एक विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे। उन्हें एक विनम्र और जमीन से जुड़े नेता के रूप में व्यापक रूप से सराहा गया, जो लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील थे। उन्होंने लगन से लोगों की सेवा की और लोकनायक जेपी और डॉ. लोहिया के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। मुलायम सिंह यादव जी ने उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई। वह आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए एक प्रमुख सैनिक थे। रक्षा मंत्री के रूप में, उन्होंने एक मजबूत भारत के लिए काम किया। उनके संसदीय हस्तक्षेप व्यावहारिक थे और राष्ट्रीय हित को आगे बढ़ाने पर जोर देते थे। मेरी तरह स्वर्गीय मुलायम जी भी कुश्ती के खिलाडी रहे थे.

ऐसे महान व्यक्ति के स्मृति में बलिया संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत जिला सिविल कचहरी बलिया परिसर में सांसद निधि से पचीस लाख रुपये संवाद भवन बनाने की संस्तुति करता हूँ.

Related Articles

Back to top button