सावन के सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन, सुगम दर्शन और वीवीआईपी दर्शन पर रोक !

वाराणसी : 4 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावण मास को लेकर धर्म की नगरी काशी में तैयारियां तेज हो गई है। सावन महीने में बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की व्यवस्थाओं के लेकर कई बदलाव किए गए है। सावन के सोमवार को लाखो की संख्या में बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंचने वाले कावड़ियों और श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन के साथ वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने बैठक किया है।श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए सावन के सोमवार को बाबा श्री काशी विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन और सुगम दर्शन पर रोक लगा दिया गया है।

मंगला आरती के अलाव किसी भी आरती का नही कटेगा टिकट

बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन के सोमवार को हुए बदलाव को लेकर मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को श्रद्धालुओं के होने वाले भीड़ को देखते हुए सुगम दर्शन और स्पर्श दर्शन को रोका गया है, वही बाबा श्री काशी विश्वनाथ के होने वाले मंगला आरती को छोड़ किसी भी आरती के लिए टिकट नही काटे जाएंगे। ऐसे में सोमवार को मंगला आरती के अलावा सभी आरती में श्रद्धालु दर्शन -पूजन करते रहेंगे।बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में मुख्य 4 आरती होती है, जिसमे मंगला आरती, मध्यहोग आरती, सप्त ऋषि आरती,रात्रि श्रृंगार /भोग आरती है।

सावन के सोमवार को मंगला आरती का बढ़ा है रेट, नही होगा वीवीआईपी दर्शन

सावन के सोमवार को मंगला आरती में शामिल होने के लिए शिवभक्तों को 2 हजार रुपए का टिकट लेना होगा, वही सावन के अन्य दिनों में मंगला आरती के लिए भक्तो को 1 हजार रुपए का शुल्क देना होगा। बता दे कि आम दिनों में मंगला आरती के लिए 500 रुपए का शुल्क लगता है। व्यवस्थाओं को लेकर वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को वीवीआईपी दर्शन नही करवाया जाए, इसके लिए सभी विभागों को पत्र लिखकर वीआईपी दर्शन न करने की सूचना जारी करने का निर्देश दिया गया।

रिपोर्ट : नीरज जायसवाल , वाराणसी

Related Articles

Back to top button