बरेली: बाइक सवार 5 लोगों का एक्सीडेंट, हादसे में पिता, पुत्री और बेटे की मौत…

सिरौली थाना क्षेत्र में गुरगांव के पास गुरुवार को सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगो की मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए । बताया जाता कि बाइक सवार 5 लोग एक ही बाइक पर बैठकर आ रहे थे।

इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी जिससे मौके पर पिता – पुत्री और बेटे की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल भेजने के साथ मृत लोगो के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। बताया जाता है कि हादसे में शिकार लोग रामपुर के शाहबाद के रहने वाले है।

एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सुबह सिरौली थाना क्षेत्र में हुए हादसे में तीन लोगो की मौत हुई है। पुलिस ने घटना में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वही मृत लोगो के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button