
बरेली. यूपी के बरेली में नामचीन सर्जन डॉ केशव अग्रवाल को बदमाशो ने सरेशाम गोली मार दी। बदमाशो ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब डॉ0 केशव अग्रवाल अपनी फॉर्च्यूनर कार से स्टेडियम रोड पर जा रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनको गोली मार दी। गोली उनके जबड़े में लगी है उनका गंभीर हालत में केशलता अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉ केशव अग्रवाल रुहेलखंड मेडिकल कालेज, इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, केशलता कैंसर अस्पताल और अम्रत विचार अखबार के मालिक हैं।
डॉ केशव अग्रवाल अपनी फॉर्च्यूनर कार से मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे तभी बारादरी थाना क्षेत्र स्थित स्टेडियम रोड पर जैसे ही उनकी कार पहुची तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनको गोली मार दी। डॉ केशव अग्रवाल कार में पीछे बैठे हुए थे और कार उनका ड्राइवर चला रहा था। ऐसा लगता है बदमाशो को बिल्कुल सटीक जानकारी थी कि डॉक्टर केशव गाड़ी में पीछे बैठे हुए है। बाइक सवार बदमाशो ने कार में सटाकर गोली मारी, गोली कार का शीशा चीरते हुए डॉ0 केशव अग्रवाल के जबड़े में लगी है। डॉक्टर केशव का इलाज उन्ही के अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल डॉक्टर केशव अग्रवाल की हालत गंभीर बनी हुई है।
डॉ0 केशव अग्रवाल के गोली लगने ली सूचना मिलते ही पुलिस-प्रसाशन में हड़कम्प मच गया है। घटना की जानकारी होते ही एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी सिटी रविन्द्र कुमार, सीओ और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुच गई है। पुलिस ने बदमाशो की तलाश शुरू कर दी है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।