
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बेंगलुरू में येलहंका वायु सेना स्टेशन में ‘एयरो इंडिया 2023’ के 14वें संस्करण का शुभारंभ किया. इस मौके पर पीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्षा एक ऐसा क्षेत्र है, जिसकी तकनीक, मार्केट और सतर्कता को सबसे जटिल माना जाता है, हमारा लक्ष्य है 2024-25 तक रक्षा क्षेत्र में निर्यात के आंकड़े को डेढ़ बिलियन से बढ़ाकर 5 बिलियन डॉलर तक ले जाया जाए.

इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपने संबोधन में रक्षा क्षेत्र में भारत की बढ़ती हुई क्षमताओं का जिक्र करते हुआ कहा कि वैश्विक आकाश में भारत एक सितारे के रूप में उभरा है, जो न केवल खुद बल्कि दूसरों को भी अपनी चमक से रोशन कर रहा है. एयरो इंडिया 2023 कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे उन्होंने ने कहा कि हमने रक्षा क्षेत्र में पिछले वर्षों में एक लंबी यात्रा तय की है. आपको बता दें यह शो 17 फरवरी तक चलेगा.

इस शो में स्वदेशी की ताकत देखने को मिलेगी और कई लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर गगन में प्रदर्शन भी करेंगे. एयरो इंडिया शो में 109 विदेशियों समेत 807 प्रदर्शक भाग लेंगे. इसकी पुष्टि रक्षा मंत्रालय द्वारा की गई है. जानकारी के मुताबिक इस शो में 98 देशों के प्रतिभागी, 32 देशों के रक्षा मंत्रियों व 29 देशों के वायुसेना प्रमुखों भी भाग लेंगे. इस एयर शो के माध्यम से भारत गगन में बढ़ती अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करेगा.

शो के दौरान भारत के कई लड़ाकू विमान आकाश में करतब दिखाते नजर आएंगे. येलहंका वायुसेना स्टेशन पर होने वाले एयरो इंडिया शो-2023 का आयोजन भारत का रक्षा मंत्रालय कर रहा है. शो के माध्यम से भारत जहां रक्षा क्षेत्र में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करेगा वहीं रक्षा क्षेत्र में अपने निर्यात के आंकड़ों को बढ़ाने पर भी जोर दे रहा है.

बता दें, इस एयरो इंडिया शो में जहां कई देशों के रक्षा उपकरणों का प्रदर्शन होगा वहीं बैठकों के कई सत्र भी आयोजित होंगे. एयरो इंडिया के 14वें संस्करण का विषय ‘द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्चुनिटीज’ है. इसका उद्देश्य एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र में भारत की बढ़ती क्षमताओं का प्रदर्शन व आत्मनिर्भर भारत के उदय का प्रचार करना है.