अयोध्या- अयोध्या के भदरसा गैंगरेप मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. मुख्य आरोपी मोईद खान पर गैंगस्टर एक्ट लगा है. मोईद खान और नौकर राजू खान पर गैंगस्टर लगा है.
राम जन्मभूमि थाने के थाना इंचार्ज जांच कर रहे है. विवेचक को कोर्ट से आरोपियों की 25 दिन की रिमांड मिली है. 25 अक्टूबर तक विवेचक देवेंद्र पांडे मामले की जांच करेंगे.
पीड़िता से राजू खान की डीएनए रिपोर्ट मैच हुई है. मामले की जांच चल रही है.HC में पेश डीएनए रिपोर्ट हुई थी.बता दें कि जब पीड़िता का आरोपी के साथ डीएनए रिपोर्ट मैच हुई थी तब हंगामा हो गया था.