लोगो को अपनी टैलेंट से हँसाने वाली भारती और हर्ष ने बीते सोमवार को अपने बेटे लक्ष की मुँह दिखाई की है. उन्होंने अपने बेटे के जन्म के बाद पहली बार उसकी झलक अपने फैंस को दिखाई। 3 अप्रैल को भारती ने एक बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने लक्ष रखा था. भर्ती और हर्ष ने अभी तक अपने बेबी का फेस किसी को नहीं दिखाया था, आखिर 4 महीने बाद भारती ने अपने बेटे को सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये उसे अपने फैंस को दिखाया है.
लोगो को भारती बेटे को देखने की काफी एक्ससिटेमेंट थी. इसी के चलते भारती और हर्ष ने अपने फैंस की ये विश भी पूरी कर दी.
इसके साथ ही भारती ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के फोटोशूट की फोटोज भी शेयर की है. फोटोज में लक्ष ने वाइट कलर का ड्रेस पहना है, और साथ ही वो फोटोशूट में सो रहे है और सोते हुए लक्ष काफी क्यूट नज़र आ रहे है.
भर्ती और हर्ष के बेटे की ये फोटोज इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है. फैंस इनकी फोटोज पर काफी प्यार की बरसात कर रहे है.