
Desk : भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह की बड़ी फैन फॉलोइंग है. हर खास मौकों पर पावर स्टार पवन सिंह के गानों का इंतजार तमाम उनके फैंस को रहता है. कलाकार भी अपने चाहने वालों के लिए हर मौकों पर नए गाने लाया करते हैं. सावन के मौके पर भी पवन सिंह के गाने का इंतजार उनके चाहने वालों को था जिसका ध्यान रखते हुए पवन सिंह का सावन विशेष गाना रीलीज किया गया जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं.
गाने का नाम ‘ले जात बाड़ू देवघर’ है जिसे पवन सिंह और शिल्पी राज ने गाया है. गाने मे पवन सिंह के साथ अकांक्षा दूबे ने अभिनय किया है. गाने को सावन के पहले सोमवार से एक दिन पहले ही रिलीज किया गया था और महज 24 घंटे के भीतर ही गाने को ढाई मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इतना ही नहीं एक्टर का गाना यूट्यूब पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.
गाने को लोगों का अच्छा प्यार मिल रहा है. लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. लोगों का लंबे समय से पवन सिंह गानों का इंतजार था. अब सावन के खास महीनें में सावन विशेष गाना लोग बेहद पसंद कर रहे है. इस गाने को वेव म्यूजिक के आफिशियल चैनल से रीलीज किया गया है. अब ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.
पवन सिंह के साथ गाना ‘ले जात बाड़ू देवघर’ के लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं. म्यूजिक आर्या शर्मा का है. वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल और कोरियोग्राफर बॉबी जैक्शन हैं. पवन का यह गाना देवघर में बाबा के द्वार जा रहे हर कांवरिया को समर्पित है.