‘पहले भ्रष्टाचारी लोग आपका पैसा लूट…’, UP के बरेली में PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना…

PM Modi ने कहा कि, "कुर्मी, यादव, जाट, तेली, पाल, गुर्जर आदि किसी भी समाज का आरक्षण सपा कांग्रेस वाले छीन नहीं पायेंगे, ये मोदी की गारंटी है।

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में आयोजित भाजपा की जनसभा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला किया। गुरुवार यानी 25 अप्रैल को आंवला संसदीय क्षेत्र में PM मोदी रैली करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने मौजूद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सपा और कांग्रेस दोनों को आड़े हाथ लिया।

PM मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत वहां मौजूद भीड़ को धन्यवाद देते हुए किया। इस दौरान उन्होंने देश की पुरानी कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, “पहले भ्रष्टाचारी लोग आपका पैसा लूट लेते थे, आज बरेली और बदायूं के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि से 600 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। ऐसे काम तब ही हो पाते हैं, जब देश में विकास सर्वोपरि होता है।”

अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा कि, “कांग्रेस वालों ने घोषणा की है-मृत्यु के बाद आपकी आधे से ज़्यादा संपत्ति ये सपा, कांग्रेस की सरकार जब्त कर लेंगी, दबोच लेंगी, आपकी संपत्ति लूट कर अपने वोट बैंक को बाटेंगे।

इस दौरान PM ने विधि विधान से जनता को समझाया क्या करेंगे कांग्रेस और सपा वाले। साथ ही उन्होंने मंगल सूत्र वाले मामले पर भी जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, “सपा के शहजादे की जब सरकार थी तब मंगल सूत्र छिपा कर रखना पड़ता था,और अब कांग्रेस के शहजादे एक्स रे लगाकर मंगल सूत्र छिनेंगे। ये आरक्षण लूटना चाहते हैं, मुझे चार सौ सीट दीजिए हम आपकी रक्षा करेंगे।”

PM ने OBC मामले को दिया तूल-

उन्होंने आगे कहा कि, “कुर्मी, यादव, जाट, तेली, पाल, गुर्जर आदि किसी भी समाज का आरक्षण सपा कांग्रेस वाले छीन नहीं पायेंगे, ये मोदी की गारंटी है। सपा को अपने परिवार के अलावा कोई भी यादव प्रत्याशी नहीं मिला,ये अपने परिवार का ही भला करेंगे। मजबूत भारत के लिये आपको हर बूथ पर कमल खिलाना है।”

Related Articles

Back to top button