संगम की धरती पर जनवरी 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ को लेकर पुलिस की तैयारी भी और तेज हो गई हैं। सोमवार को संगम क्षेत्र के परेड मैदान में महाकुंभ के लिए रिजर्व पुलिस लाइन का भूमि पूजन किया गया। पुरोहितों ने विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रिजर्व पुलिस लाइन की स्थापना के लिए भूमि पूजन सम्पन्न कराया।
महाकुंभ 2025 सकुशल संपन्न होने की कामना की
पुलिस लाइन के भूमि पूजन में यजमान बने पुलिस कमिश्नर तरुण बाबा और मेला एसपी राजेश द्विवेदी के साथ ही कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद और अन्य अधिकारियों ने भूमि पूजन कर मां गंगा और यमुना से महाकुंभ मेले के सकुशल और निर्विघ्न संपन्न होने की कामना की। इस मौके पर मौजूद संत महात्माओं ने भी पुलिस के अधिकारियों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी। उन्होंने भी यह कामना की कि महाकुंभ 2025 का आयोजन सकुशल और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो।
2019 महाकुंभ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद
इस मौके पर पुलिस कमिश्नर तरूण गाबा ने कहा कि महाकुंभ मेले की शासन, प्रशासन और पुलिस की तैयारी काफी पहले शुरू हो गई थी। लेकिन रिज़र्व पुलिस लाइन के भूमि पूजन के साथ ही पुलिस की तैयारियों की औपचारिक शुरुआत हो गई है। उन्होंने कहा है कि 2025 के महाकुंभ में 2019 में आयोजित हुए कुंभ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इसके आधार पर सुरक्षा व्यवस्था का भी खाका तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि इसी आधार पर हर प्वाइंट पर पुलिस कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। पूर्व में कुंभ मेले में बने थानों चौकियों और फायर स्टेशनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
पुलिस को दी जाएगी स्किल ट्रेनिंग
पुलिस कमिश्नर के मुताबिक सुरक्षा के साथ ही साथ ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए भी पुलिस कर्मियों को स्किल ट्रेनिंग भी दी जाएगी। उनके मुताबिक महाकुंभ में पुलिसिंग बिल्कुल अलग तरह की होती है। इसलिए पुलिसकर्मी महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करें और उनके साथ अच्छा व्यवहार करें उन्हें इसकी नसीहत भी दी जाएगी। कमिश्नर के मुताबिक महाकुंभ में आने वाली भीड़ को सुगमता स्नान के बाद वापस भेजने के लिए क्राउड मैनेजमेंट के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि एआई तकनीक का भी प्रयोग किया जाएगा। उनके मुताबिक महाकुंभ में भारी संख्या में आने वाले वाहनों की पार्किंग और ट्रैफिक जाम की समस्या ना हो इसके लिए भी एआई तकनीक का प्रयोग किया जाएगा।
सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम
पुलिस कमिश्नर तरुण बाबा के मुताबिक महाकुंभ की सुरक्षा में कोई सेंध ना लगे इसके लिए पुलिस के साथ ही पीएसी, आर ए एफ और यूपी पुलिस की दूसरी एजेंसियां यूपी एटीएस और यूपी एसटीएफ को भी लगाया जाएगा। इसके साथ ही किसी भी आपदा से निबटने में सक्षम एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी महाकुंभ में मुस्तैद रहेंगी। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक महाकुंभ में न केवल देश बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में पर्यटक आएंगे। ऐसे में महाकुंभ मेले में केंद्रीय एजेंसियां भी सक्रिय रहेंगी। ताकि महाकुंभ का आयोजन सकुशल और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराया जा सके।