बीएचयू प्रोफेसर ने कोरोना को लेकर कही बड़ी बात, बोले- जितनी तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ रही उतनी ही रफ्तार से घटेगी

बीते कुछ दिनों से हिंदुस्तान में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोंन ने एक बार फिर कई राज्यों को चिंता में डाल दिया है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

कोरोना की इस संभावित तीसरी लहर की चेतावनी पहले ही जारी करने वाले BHU के डॉक्टर ज्ञानेश्वर चौबे ने भारत समाचार से बातचीत के दौरान बताया कि निश्चित ही यह समय कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने का जरूर है लेकिन यह पहले जैसे डेल्टा, बिटा वैरीअंट इतना प्रभावी नहीं होगा ।

डॉक्टर ज्ञानेश्वर चौबे ने ग्राफ एनालिसिस के माध्यम से बताया कि जितनी रफ्तार से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उतनी ही रफ्तार से मरीज़ो की संख्या घटेगी भी। दूसरे वेरिएंट की तुलना में मृत्यु दर भी कम रहेंगे। इसके अलावा उन्होने बताया की टीकाकरण और कोविड-19 का सख्ती से पालन करने से इसके खिलाफ काफी मजबूती से लड़ा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button