OBC समाज को लेकर Delhi में बड़ी बैठक, CM Yogi समेत UP के बड़े नेताओं को बुलाया गया

OBC समाज को लेकर Delhi में बड़ी बैठक, CM Yogi समेत UP के बड़े नेताओं को बुलाया गया

Delhi : आज बुधवार को भारतीय जनाता पार्टी के द्वारा दिल्ली में मंत्रीमंडल विस्तार की बैठक होगी. BJP के बड़े नेताओं को आज दिल्ली बुलाया गया है. जहां उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री को दिल्ली बुलाया गया है. ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak), केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) आज दिल्ली पहुचेंगे. साथ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी दिल्ली पहुंचेंगे.

दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ मीटिंग होगी. बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार की बैठक को लेकर भी चर्चा होगी. दिल्ली में आज दोपहर 3 बजे बीजेपी मुख्यालय में मंत्रिमंडल विस्तार बैठक को लेकर चर्चा होगी. जिसमें मंत्री बीएल वर्मा, साध्वी निरंजन ज्योति और संगम लाल गुप्ता समेत कई नेता मीटिंग में बुलाए गए है. आज दिल्ली में ओबीसी समाज को लेकर भी बड़ी मीटिंग होगी. बैठक में योगी मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द हो सकता है. ओपी राजभर, दारा सिंह योगी के टीम में शामिल हो सकते हैं. आज व्यापक बदलाव और भावी रणनीति पर बैठक होगी. दोनों डिप्टी सीएम और पिछड़े वर्ग के नेता शामिल होंगे.

बता दें कि मिशन 2024 को लेकर यूपी के नेताओ के साथ गृहमंत्री अमित शाह की बड़ी बैठक दिल्ली में होगी. दोपहर 3 बजे बीजेपी मुख्यालय विस्तार में होगी बैठक. बैठक में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक समेत यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा, साध्वी निरंजन ज्योति, संगम लाल गुप्ता, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और सांसद संगम लाल गुप्ता और सुरेंद्र नागर मौजूद रहेंगे. बैठक में लोकसभा चुनाव में ओबीसी समुदाय को लेकर साधने को लेकर तैयार की जायेगी रणनीति।

Related Articles

Back to top button