
बांदा- सपा महासचिव शिवपाल यादव का बयान सामने आया है. शिवपाल ने कहा कि 2024 के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार कर दिया है. सपा कार्यकर्ता बीजेपी से लड़ने के लिए तैयार है.
घोसी विधानसभा चुनाव को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि दारा सिंह,राजभर जैसे नेता सत्ता की राजनीति करते है.
आगे उन्होंने ये भी कहा कि समाजवादी पार्टी संघर्षों से निकली हुई पार्टी है. हम लगातार कार्यकर्ताओं को संगठित कर रहे हैं. कार्यकर्ता एकजुट होकर 2024 का चुनाव लड़ेंगे.
साथ ही ये भी कहा कि घोसी उपचुनाव हम लोग मजबूती से लड़ रहे हैं.