बिहार बिजनेस कनेक्ट-2023 प्लेनरी सेशन का उद्घाटन, ‘अडानी ग्रुप’ लाखों लोगों को देगा रोजगार

अडानी इंटरप्राइजेज के निदेशक प्रणव अडानी भी मौजूद रहे.प्रणव अडानी ने कहा कि लॉजिस्टिक, गैस डिस्ट्रीब्यूशन में हमने काम किया है.अडानी ग्रुप बिहार के विकास के साथ खड़ा है.

पटना- बिहार बिजनेस कनेक्ट-2023 प्लेनरी सेशन का उद्घाटन हुआ है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया है. प्रमुख कंपनियों और उद्योग विभाग में एमओयू हुआ है. निवेश प्रस्ताव से संबंधित समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ है.

अडानी इंटरप्राइजेज के निदेशक प्रणव अडानी भी मौजूद रहे.प्रणव अडानी ने कहा कि लॉजिस्टिक, गैस डिस्ट्रीब्यूशन में हमने काम किया है.अडानी ग्रुप बिहार के विकास के साथ खड़ा है.

रेलमंत्री रहते नीतीश कुमार ने बहुत काम किया है.नीतीश का विकास को लेकर विजन स्पष्ट है.आज हमें बदलता बिहार दिखाई दे रहा है.बिहार की कानून व्यवस्था बहुत अच्छी है.रोजगार पर बिहार में बहुत काम हो रहा है.

बता दें कि बिहार में अडानी ग्रुप लॉजिस्टिक्स, गैस डिस्ट्रिब्यूशन और एग्री-लॉजिस्टिक्स सेक्टर में मौजूद है. इसमें हमने लगभग 850 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया और लगभग 3,000 रोजगार के अवसर पैदा किए हैं.इन्वेस्टमेंट 10 गुना बढ़ाकर 8,700 करोड़ रुपये करने के लिए तैयार हैं. तीन अतिरिक्त क्षेत्रों में इन्वेस्टमेंट किया जाएगा और 10,000 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

अडानी ग्रुप की ओर से गोदामों को 1 लाख वर्ग फुट से बढ़ाकर 65 लाख वर्ग फुट से अधिक करने के लिए 1,200 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट करेंगा.जिसके लिए दो बड़े गोदाम बनाए जाएंगे.जिनमें से एक यहां पटना में होगा. जिसमें 2000 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. इसके अलावा हम 6 जगहों पूर्णिया, बेगूसराय, दरभंगा, समस्तीपुर, किशनगंज और – अररिया में अपनी स्टोरेज क्षमता को 1,50,000 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 2,75,000 मीट्रिक टन करने के लिए एग्री-लॉजिस्टिक्स में 900 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट करेंगे. इससे भी 2,000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

इसी के साथ गया और नालंदा में अपने मौजूदा सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क का विस्तार करने के लिए 200 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया जाएगा. नए कॉम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट और ईवी चार्जिंग सेंटर भी बनाएंगे. इसके जरिए भी 1,500 लोगों को रोजगार मिलेगा.

Related Articles

Back to top button