Varansi : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं पर विवादित टिप्पणी कर बुरे फंस गए है. अपने बयान पर नीतीश कुमार भले ही माफी मांग लिया हो, लेकिन सदन से लेकर सड़क तक उनके बयान की कड़ी आलोचना हो रही है. वही नीतीश कुमार के खिलाफ बिहार विपक्ष के साथ बीजेपी की केंद्रीय टीम ने भी मोर्चा खोला दिया है. बिहार के मुख्यमंत्री के बयान का विरोध सिर्फ बिहार में ही नही अब उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में महिला व्यापारियो ने नीतीश कुमार के विवादित टिप्पणी को लेकर प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया है.
नीतीश कुमार के माफी पर महिलाएं नही राजी, इस्तीफे की कर रही है मांग
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने विवादित बायना के बाद लगातार राजनेताओं के साथ महिला संगठनों के निशाने पर आ गए है. ऐसे में लगातार नीतीश कुमार का विरोध बिहार सहित तमाम राज्यों में किया जा रहा है. वही अपने बयान पर नीतीश कुमार ने माफ़ी मांग है, तो वही वाराणसी में नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली महिलाएं नीतीश कुमार को माफ न करने की बात कह रही हैं.
बता दें कि महिलाओं का कहना है, कि महिलाओं को लेकर जिस तरह का बयान नीतीश कुमार ने दिया है वह माफी लायक नही है। नीतीश कुमार का महिलाएं बहुत सम्मान करती थी, लेकिन अब नीतीश कुमार का बयान के बाद महिलाएं उनके इस्तीफे से कम कुछ नही चाहती.