जहरीली शराब त्रासदी : मुआवजे की मांग पर भड़के नितीश कहा- जो पिएगा वो मर जाएगा…

जदयु प्रमुख नितीश कुमार ने राज्य विधानसभा में कहा कि जहरीली शराब के सेवन से मरने वाले लोगों के परिजनों को 'कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा' यह उनके लिए चेतावनी है कि 'यदि तुम शराब पीते हैं, तुम मर जाओगे.'

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार नकली/अवैध शराब के सेवन से मारे गए लोगों के परिवारों को आर्थिक मुआवजा नहीं देगी. बिहार में जहरीली शराब पीने से अब तक मरने वालों की संख्या 50 पार हो चुकी है. विपक्ष, सत्ता पर लगातार हमलावर है.

इस बीच जदयु प्रमुख नितीश कुमार ने राज्य विधानसभा में कहा कि जहरीली शराब के सेवन से मरने वाले लोगों के परिजनों को ‘कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा’ यह उनके लिए चेतावनी है कि ‘यदि तुम शराब पीते हैं, तुम मर जाओगे.’ दरअसल, मुख्यमंत्री नितीश कुमार सीपीआई विधायक सत्येंद्र यादव द्वारा जहरीली शराब त्रासदी को लेकर पीड़ीतों के लिए मुआवजे की मांग का जवाब दे रहे थे.

जवाब देते हुए बिहार के सीएम नितीश कुमार को गुस्सा आ गया और उन्होंने कहा, “पीने ​​के बाद मरने वाले लोगों को कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा. जो लोग पीते हैं और इसके परिणामस्वरूप अपनी जान गंवाते हैं उनसे कोई सहानुभूति नहीं है और ऐसे लोगों के लिए कोई मुआवजा नहीं है.

सीएम नितीश कुमार ने कहा कि हम अपील करते रहे हैं – अगर आप पीते हैं, तो आप मर जाएंगे.” (याद रखें)… जो लोग शराब पीने के पक्ष में बात करते हैं, वे आपके लिए कुछ भी अच्छा नहीं करेंगे…” उन्होंने कहा, “कृपया ऐसा स्टैंड न लें… हमने हमेशा वाम दलों को सहयोगी के रूप में देखा है… अगर आप लोगों को लगता है कि शराबबंदी गलत है तो खुलकर कहें. कानून सभी की सहमति से लाया गया था. अगर आज सभी सोचते हैं कि हम गलत थे तो हम इसे वापस ले सकते हैं. लेकिन याद रखना कि गंदी आदत की वजह से मौतें हुई हैं.”

Related Articles

Back to top button