
अररिया: पत्रकार की हत्याकांड मामले में पुलिस ने 8 लोगों को आरोपी बनाया है. बिहार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 4 आरोपियों विपिन यादव, भावेश यादव, आशीष यादव और उमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. 2 आरोपी रूपेश यादव और क्रांति यादव अररिया जेल में हैं और पुलिस उन्हें रिमांड पर ले रही है. 2 आरोपी फरार हैं.
#WATCH विमल ने पुलिस को बताया था कि उसकी जान को खतरा है, उसने 3-4 दिन पहले ही पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी: अररिया में पत्रकार की गोली मारकर हत्या करने की घटना पर मृतक के पिता pic.twitter.com/zY5g5FmU5J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2023
वहीं, मृतक पत्रकार विमल ने पिता ने मीडिया को जानकारी दी है कि विमल ने पुलिस को बताया था कि उसकी जान को खतरा है, उसने 3-4 दिन पहले ही पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. फिर भी उसे सुरक्षा नहीं दी गई.
पत्रकार हत्याकांड मामले को लेकर बीजेपी नीतीश सरकार को लगातार घेर रही है. बीजेपी का कहना है कि बिहार में फिर जंगलराज वापस लौट आया है. मामले पर जदयू नेता नीरज कुमार का कहना है कि 24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के परिजनों द्वारा संदिग्धों के नाम बताने के बाद जेल तक में छापेमारी की गई. हम विपक्ष से यह उम्मीद करते हैं कि आपराधिक घटना की आलोचना करिए लेकिन सरकार द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में भी चर्चा करें.