बॉलीवुड में आज हर तरफ रणवीर सिंह के जन्मदिन की धूम है. सारा अली खान से लेकर अजय देवगन , करण जौहर से लेकर विक्की कौशल तक कई बड़ी हस्तियों ने उन्हें जन्मदिन पर बधाई दी है. इसी बीच अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमे वो उन्हें बेहद ही अलग तरीके से विश करते नज़र आ रहे है.
उन्होने कैप्शन में लिखा की ” बड़े पर्दे के एक बड़े विलन को जन्मदिन बहुत मुबारक हो ” इसके साथ ही उन्होंने लिखा की , एक विलन को दुसरे विलन का सलाम
इसके साथ उन्होंने जो फोटो डाली है वो काफी भयानक है.
इसके साथ ही रणवीर ने अपने जन्मदिन पर बीच पर मस्ती करते हुए एक फोटो शेयर की है जिसमे उनका लुक बेहद ही अट्रैक्टिव नज़र आ रहा है. रणवीर सिंह के आज पुरे हिंदुस्तान में लाखो की संख्या में फैंस है. उनके फैंस को उनका अतरंगी रूप खूब पसंद आता है. पर कई बार उन्हें उनके फैशन के चलते ट्रोल भी किया जाता है.