लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व अफसर व भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर सिंह इन दिनों चर्चा में है। गुरुवार को बीजेपी प्रत्याशी राजेश्वर सिंह ने ट्वीट कर बताया है कि यूक्रेन में सरोजनीनगर के 34 छात्र थे। मैने सभी अभिवावकों से बात की है और 32 छात्रों को सुरक्षित अपने घर पहुंच गये हैं। शेष दो छात्रों को वापस लाने की कोशिश की जा रही है।
गुरुवार को बीजेपी प्रत्याशी राजेश्वर सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि यूक्रेन में सरोजनीनगर के 34 छात्र थे, ‘मैंने व्यक्तिगत रूप से अभिभावकों से बात की है, पार्टी के नेतागण छात्रों के घर जाकर अभिभावकों से मुलाकात और बात की है। यूक्रेन में फंसे 34 में से 32 छात्र सुरक्षित अपने घर पहुंचे है। घर पहुंचे छात्रों के माता-पिता ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद दिया है।
राजेश्वर सिंह ने आगे लिखा है कि हम शेष 2 छात्रों से संपर्क के प्रयास में हैं, ‘2 छात्रों को घर वापस लाने की कोशिश की जा रही है। बता दें, राजेश्वर सिंह लखनऊ के सरोजनीनगर से भाजपा प्रत्याशी हैं। बता दें, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को बढ़ता देख भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए सरकार ने ऑपरेशन गंगा शुरू किया है। जिसके तहत बच्चों को यूक्रेन से वापस भारत लाया जा रहा है। गुरुवार को हंगरी, पोलैंड और रोमानिया से अब तक कुल 798 यात्रियों को लेकर आया है।