निकाय चुनाव में बन गई रणनीति, पिछड़ा वर्ग के वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी में बीजेपी

कानपुर के निकाय चुनाव को लेकर तैयारी में लगी भाजपा अब पिछड़ा वर्ग के वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी में है।

कानपुर के निकाय चुनाव को लेकर तैयारी में लगी भाजपा अब पिछड़ा वर्ग के वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी में है। शहर से ज्यादा से ज्यादा पार्षद बनवाने और भाजपा का मेयर बनवाने के लिए अब पिछड़ा वर्ग के वोटर्स को साधने के लिए भाजपा ने तैयारी तेज कर दी है। इसी के तहत भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा, कानपुर- बुंदेलखंड क्षेत्र का प्रशिक्षण न्यू शिवली रोड कल्यानपुर स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित हुआ है।

भाजपा इस निकाय चुनाव को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर देख रही है इसलिए पार्टी किसी भी तरह निकाय चुनाव में ढील नहीं बरतना चाहती यहीं कारण है कि भाजपा के यूपी से लेकर केंद्र तक के मंत्री और पदाधिकारी निकाय चुनाव की तैयारी में जोर-शोर से लगे हैं। भाजपा हर वर्ग में अपनी पैठ बनाकर वोट काटना चाहती है। इसलिए अब पिछड़ा वर्ग के वोट बैंक को अपनी तरफ खींचने के लिए पार्टी ने इस प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया है जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता पदाधिकारियों को मंत्र देंगे।

Related Articles

Back to top button