बीजेपी के बागी विधायक सुरेश तिवारी का कटा टिकट, बीएसपी का थमा दामन, सीएम योगी को लेकर कही ये बात..

देवरिया के बरहज विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक सुरेश तिवारी का टिकट कटने पर बीजेपी से बगावत कर दी है। अब वह बसपा की टिकट से रुद्रपुर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे भाजपा ने पिछले दिनों सुरेश तिवारी का टिकट काटकर बरहज विधानसभा क्षेत्र से दीपक मिश्रा शाका को बीजेपी का उम्मीदवार बनाया था। इसके बाद से सुरेश तिवारी की बसपा में जाने की अटकलें थी वही सुरेश तिवारी ने बसपा ज्वाइन की और बसपा ने उनको रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है।

वही जब मीडिया ने विधायक सुरेश तिवारी से टिकट कटने के बारे में पूछा तो उन्होंने साफ तौर से कहना कि मेरा टिकट यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने काटा है क्योंकि मैं ब्राह्मण हूं और सीएम योगी ब्राह्मणों के घोर विरोधी और दुश्मन है। आपको बता दें कि सुरेश तिवारी 2007 में पहली बार बसपा के टिकट पर रुद्रपुर विधानसभा से चुनाव लड़े थे और विधायक बने थे।

वहीं 2012 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी ने इनको दोबारा प्रत्याशी बनाया लेकिन वह कांग्रेस के अखिलेश प्रताप सिंह से हार गए थे। फिर उसके बाद 2017 में विधायक सुरेश तिवारी ने बरहज विधानसभा से बीजेपी से उम्मीदवार बने और बीजेपी से जीत हासिल कर विधायक बने।

लेकिन इस विधानसभा चुनाव में सुरेश तिवारी का टिकट काट दिया गया जिसे सुरेश तिवारी बागी होकर फिर से बसपा ज्वाइन की और बसपा ने उन्हें फिर रुद्रपुर विधानसभा से प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है। सुरेश तिवारी और यहां से बीजेपी के प्रत्याशी मंत्री जयप्रकाश निषाद में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है। सुरेश तिवारी बेबाक बोल के लिए हमेशा सुर्खियों मे रहते है।

Related Articles

Back to top button