Desk : हैदराबाद में हो रहे भाजपा कार्यकारिणी की बैठक का आज आखिरी दिन था. भाजपा के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे. दो दिवसीय इस बैठक में तमाम बातों और मुद्दों पर चर्चा हुई. आज बैठक की समाप्ति के बाद पीएम मोदी ने तेलंगाना के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया और कई बड़ी बातें कहीं. पीएम ने कहा कि तेलंगाना की धरती को वंदन,अभिनंदन, बीजेपी को जनता का आशीर्वाद मिला है, पूरे तेलंगाना का स्नेह इस मैदान में सिमटा देश की आशा,अपेक्षाओं को पूरा करने पर जोर आत्मनिर्भर भारत के लिए काम कर रहे हैं, तेलंगाना के लोग समर्पण के लिए जाने जाते हैं.
आपको बता दें कि भाजपा की कार्यकारिणी बैठक दो दिन से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में चल रही थी. जिसका आज आखिरी दिन था, बैठक के बाद पीएम ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया और ये तमाम बातें कहीं.
पीएम मोदी सीएम योगी समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता इस कार्यकारिणी बैठ में उपस्थित रहे. भाजपा का महामंथन आगामी चुनावों को लेकर हो रहा है. गृहमंत्री अमित शाह ने इस कार्यक्रम के आखिरी दिन अपने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया और केसीआर पर आक्रामक रहें.