Bollywood: अभिनेता सैफ अली खान हैं महंगी कारों के शौकीन, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

बॉलीवुड फिल्म तानाजी की सफलता के बाद, सैफ अली खान को कई दिलचस्प फिल्में मिली। इसमें विक्रम वेधा, गो गोवा गॉन सीक्वल जैसी कई बेहतरीन फिल्में शामिल हैं। शाही परिवार से ताल्लुक रखने के अलावा ...

बॉलीवुड फिल्म तानाजी की सफलता के बाद, सैफ अली खान को कई दिलचस्प फिल्में मिली। इसमें विक्रम वेधा, गो गोवा गॉन सीक्वल जैसी कई बेहतरीन फिल्में शामिल हैं। शाही परिवार से ताल्लुक रखने के अलावा सैफ अपने करियर के शिखर पर भी हैं। फैंस के दिलों पर राज करने वाले सैफ के पास कई लग्जरी गाड़ियों का भी कलेक्शन है.

Sedan
सैफ अली खान के पास एक आरामदायक सेडान कार है, जो 5 सीटर है। कार की टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है। इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1.60 करोड़ रुपये है.

Audi R8 Spyder
सैफ अली खान के पास ऑडी की एक स्पोर्ट्स कार भी है। इसकी कीमत 2.30 करोड़ से शुरू होकर 2.72 करोड़ रुपये तक है. इस शानदार गाड़ी के 2 वेरिएंट हैं, मैनुअल और ऑटोमैटिक। कंपनी गाड़ी में कई कलर ऑप्शन देती है।

Range rover sports
अभिनेता सैफ अली खान कभी भी अपने आराम से समझौता नहीं करते हैं। ऐसे में जब आराम की बात आती है तो रेंज रोवर से बेहतर क्या हो सकता है। इसकी कीमत 1.64 करोड़ रुपए है। कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आती है।

Ford Mustang GT 500
सैफ अली खान के पास भी एक शानदार कार फोर्ड मस्टैंग है। इसकी कीमत 52 लाख है। 220 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली यह कार शानदार है।

BMW 730LD
1.42 करोड़ की ये लग्जरी कार भी सैफ अली खान के कार कलेक्शन में शामिल है. 2993 सीसी और 6 सिलेंडर डीजल इंजन वाली यह कार बेहद क्लासिक है।

jeep grand cherokee
यह सैफ अली खान की सबसे लग्जरी गाड़ियों में से एक है। वाहन की कीमत ₹ 75.15 लाख से शुरू होकर ₹ 1.14 लाख तक है। यह 8 वेरिएंट में उपलब्ध है, जो सभी ऑटोमैटिक हैं।

Related Articles

Back to top button