‘प्रेमम’ फिल्म से अपने कैरियर की शुरूआत करने वाली साउथ की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन ने हालि में एक फोटो शूट कराया है, जिसमें वो हाँथों में मेंहदी लगाए हुए नज़र आ रही हैं। उनके इस फोटो शूट की सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है। फैंस को उनका यह रूप बहुत पसंद आ रहा है। बता दें कि साउथ की एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं, वो फैंस के लिए सोशल मीडिया पर आए दिन फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट में ट्रेडिशनल लुक को दिखाया है, जिसमें वो शरारे में नजर आ रही हैं। उनका यह रूप फैंस को काफ़ी पसंद आ रहा है।
अनुपमा परमेश्वरन ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा “मै जानती हूँ, मैं एक अच्छी कहानी वाली दुल्हन बनूँगी”। मैं उसकी राजकुमारी बनूंगी और वह मेरी सनी पक्ष होगी।” फोटोज़ में एक्ट्रेस दुल्हन की तरह सजी-धजी दिखाई दे रही हैं। अनुपमा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के दिलों की धड़कनों को बढ़ाने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है।
अनुपमा परमेश्वरन के लेटेस्ट फोटोशूट को अब तक चार लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। फैंस उनकी इस पोस्ट पर गॉर्जियस और ब्यूटीफुल लिखते जा रहे हैं। बीती 22 जुलाई को रिलीज़ हुई फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ में एक्ट्रेस नजर आई हैं। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग लोगो को भा रही है।