Bollywood: केके की बेटी Taamara ने सोशल मीडिया पर पिता के नाम लिखा इमोशनल पोस्ट, शेयर की तस्वीरें…

अपनी आवाज से सीधे लोगों के दिल में उतर जाने वाले केके अब इस दुनिया में नहीं रहे। कोलकाता स्थित एक कॉलेज के महोत्सव में हालत बिगड़ने के बाद KK का अचानक निधन हो गया था। 19 जून को पिता केके की कमी उनके बच्चों को सबसे ज्यादा खली. इस दिन दुनियाभर में लोगों ने फादर्स डे का जश्न मनाया। ऐसे में केके की बेटी तमारा ने फादर्स डे पर उन्हें याद किया।

केके की बेटी ने सोशल मीडियो पर पिता के नाम एक बेहद ही इमोशनल लेटक लिखा। जिसे देख आपकी आखें भी नम हो जाएंगी। केके संग बचपन की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘मैं आपको खोने का दर्द 100 बार सह लूंगी, अगर मुझे आप मेरे पिता के रूप में एक सेकंड के लिए भी और मिल पाए. आपके बिना जिंदगी अंधेरे से भरी है डैड. आप दुनिया के सबसे क्यूट और प्यारे पिता थे, जो कॉन्सर्ट से घर आकर हमें गले लगाते थे. मैं आपको मिस करती हूं. मैं आपके साथ खाना खाना मिस करती हूं. हमारे लाफिंग सेशंस मिस करती हूं. किचन में हमारा सेक्रेटली स्नैक खाना मिस करती हूं. मुझे आपको अपने म्यूजिक और वॉइस नोट के आइडिया दिखाना याद आता है. मैं आपका रिएक्शन मिस करती हूं. आपका हाथ थामना मिस करती हूं.’

दरअसल, कोलकाता स्थित एक कॉलेज के महोत्सव में मंगलवार को गाने के दौरान अचानक केके की तबीयत बिगड़ने लगी थी। वहां मौजूद श्रोताओं के मुताबिक हॉल में केके को सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ आई थी और एयर कंडिशनर भी सही ढंग से काम नहीं कर रहा था, जिससे उन्हें घबराहट महसूस होने लगी। अपनी पर्फामेंस के दौरान केके को बेचैनी होने लगी और वह पसीना-पसीना हो गए। इसके बाद रात करीब साढ़े आठ बजे उन्हें होटल के कमरे में ले जाया गया और हालत बिगड़ती देख उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन सुरों के इस सरताज ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही अंतिम सांस ले ली और सदा के लिए लब खामोश हो गए।

Related Articles

Back to top button