
बी टाउन के फेमस कपल्स मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. दोनों अपनी वेकेशन मनाने paris जा रहे है. दरअसल मलाइका और अर्जुन paris में अर्जुन कपूर का 37वां जन्मदिन मनाने जा रहे है. 26 जून को अभिनेता अर्जुन कपूर अपना 37वां जन्मदिन मनाएंगे.

मलाइका और अर्जुन काफी लम्बे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे है. कयास लगाए जा रहे है की वो नवंबर या दिसंबर 2022 में शादी के बंधन में बंधने को तैयार है. हालाँकि अभी कोई डेट सामने नहीं आयी है. दोनों ही अक्सर अपने सोशल मीडिया पर एक दूसरे की फोटोज शेयर करते नज़र आते है.
बात करे अगर वर्क फ्रंट की तो अर्जुन ” ek villain returns के sequal में नज़र आएंगे. यह फिल्म सिनेमाघरों में 29 जुलाई 2022 को रिलीज़ होगी. अर्जुन ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ” ishaqzade ” से किया था. जिसमे उनके साथ अभिनेत्री परणीति चोपड़ा नज़र आयी थी.इसके बाद उन्होंने कई फिल्में की जिनमे ishaqzade , gunday , 2 states , ki & ka हिट रही है