
ब्रिटेन : पाकिस्तान की सूचना और प्रसारण मंत्री मरयम औरंगजेब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मंत्री मरियम औरंगजेब को उस समय घोर बइजज्जती का सामना करना पड़ा जब वो लंदन के एक कॉफी शॉप में थीं। वहीं कॉफी शॉप के बाहर कई सारे प्रवासी पाकिस्तानियों ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान वहां मौजदू पाकिस्तानियों ने ही उनकी फजीहत करते हुए चोरनी-चोरनी कहना शुरू कर दिया।
लोगों द्वारा चोरनी-चोरनी चिल्लाने के दौरान मंत्री मरयम औरंगजेब न ही किसी नारे पर उन्होंने अपनी कोई प्रतिक्रिया दी और वह वहां खड़ी होकर सब कुछ अपने आंखों से देखती रही और फोन में बिजी होने की एक्टिंग करती रही।
बता दें पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, पाकिस्तानियों ने मरयम को इसलिए बेइज्जत किया क्योंकि उनका मानना है कि वह विदेशी दौरे कर पैसा बर्बाद कर रही हैं, जबकि उनका देश बाढ़ के कारण अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। जब मरयम कॉफी शॉप से बाहर आती हैं, तो ये लोग उनका पीछा भी करते हैं। पाकिस्तानी मीडिया बात और निकल कर सामने आ रही है कि मरयम औरंगजेब को जिन लोगों ने घेरा वह पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक हैं। मंत्री के कॉफी शॉप से बाहर निकलने के बाद भी लोगों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा।