
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) दो दिवसीय भारत दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम का दौरा किया. अपने गुजरात दौरे के दरम्यान बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को नवनिर्मित जेसीबी (JCB) प्लांट का भी उद्घाटन किया. गुरुवार को यूके पीएम बोरिस जॉनसन वडोदरा के हलोल पहुंचे और वहां बुलडोजर प्लांट का उद्घाटन किया.
दरअसल, गुजरात के वडोदरा स्थित हलोल में नवनिर्मित जेसीबी (JCB) प्लांट ब्रिटिश मूल की ही एक नामी कंपनी द्वारा बनाया गया है. गुजरात दौरे पर पहुंचे ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने JCB बुलडोजर फैक्ट्री के 6वें प्लांट का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने बुलडोजरों का निरीक्षण भी किया.
ब्रिटिश मूल की नामी कंपनी द्वारा बनाए गए जेसीबी (JCB) प्लांट के निर्माण में कुल 650 करोड़ रुपए की लागत आई है. पीएम बोरिस जॉनसन का गुजरात दौरा निवेशों के लिहाज से भी बेहद अहम माना जा रहा है. बता दें कि यह पहली बार है जब ब्रिटेन का कोई प्रधानमंत्री भारत के पांचवें सबसे बड़े राज्य और ब्रिटेन में लगभग आधी ब्रिटिश-भारतीय आबादी के पैतृक घर गुजरात में है.