लोकसभा चुनाव में BSP ने मुस्लिम-ब्राह्मण कार्ड खेला,ताजनगरी में चुनावी हुंकार भरेंगी मायावती

2 बजे खेरिया सिविल एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगी. बता दें कि आगरा लोकसभा सीट से बसपा की पूजा अमरोही प्रत्याशी हैं.

आगरा- बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में आज आगरा में मायावती चुनावी हुंकार भरेंगी. कोठी मीना बाजार मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगी.

आगरा, फतेहपुर सीकरी से प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगी. दोपहर 1 बजे जनसभा स्थल कोठी मीना बाजार पहुंचेंगी. करीब 1 घंटा आगरा में जनसभा में मायावती रुकेंगी.2 बजे खेरिया सिविल एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगी. बता दें कि आगरा लोकसभा सीट से बसपा की पूजा अमरोही प्रत्याशी हैं.फतेहपुर सीकरी से रामनिवास शर्मा बसपा प्रत्याशी हैं.दोनों प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगने के लिए आएंगी.

इसके अलावा राजनीतिक गरिलायों में चर्चाएं ये भी है कि लोकसभा चुनाव में BSP ने मुस्लिम, ब्राह्मण कार्ड खेल दिया है.
BSP ने 23 मुस्लिम और 15 ब्राह्मणों को टिकट दिया है. बसपा ने अबतक 78 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए है.

चुनाव में BSP ने मुस्लिम, ब्राह्मणों पर भरोसा जताया.BSP ने 8 क्षत्रिय और चार यादवों को मैदान में उतारा है. चार महिलाओं को भी बसपा ने टिकट दिया है.चुनाव में जातीय समीकरण को साधने में बसपा जुट गई है.

Related Articles

Back to top button