BSP सुप्रीमो Mayawati का बड़ा ऐलान, राष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार का करेंगी समर्थन

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया। दरअसल मायावती ने NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन देने की बात कही। इसी दौरान उन्होंने कहा कि बीएसपी की कथनी और करनी में अंतर नहीं है। और BSP निडर होकर फैसला लेने वाली पार्टी है।

बीएसपी सुप्रीमो मायावती  ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया। दरअसल मायावती ने NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन देने की बात कही। इसी दौरान उन्होंने कहा कि बीएसपी की कथनी और करनी में अंतर नहीं है। और BSP निडर होकर फैसला लेने वाली पार्टी है।

इसी दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष ने हमें अलग थलग किया और राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया से हमें दूर रखा । शरद पवार की बैठक में भी हमें नहीं बुलाया गया विपक्ष की जातिवादी सोच दिख रही है। वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि चुनाव में BJP सर्वसम्मति का दिखावा कर रही है

बीजेपी हमेशा साजिश करती है। लेकिन हमारी पार्टी जुमलेबाजी नहीं करती है। हम बाबा साहेब की राह पर चलते हैं। लेकिन कांग्रेस-BJP बाबा साहेब की राह पर नहीं है। बता दे कि NDA से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू  ने कल पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में राष्ट्रपति पद के लिए अपना नामांकन दर्ज किया। बता दे कि उनके नामांकन में जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, CM योगी, CM पुष्कर धामी समते कई राज्यों के सीएम मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button