शिमला में भूस्खलन की वजह से गिरती इमारतें,कई मकानों में दरारें, परेशान करती तबाही की तस्वीरें

शिमला के कई इलाकों में लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रही हैं. शुरुआती जांच में सामने आया कि पानी के रिसाव के चलते ऐसी घटनाएं हो रही हैं.

डिजिटल डेस्क- इस वक्त शिमला कुदरत की मार झेल रहा है. भारी बारिश और लैंडस्लाइड ने बड़ी ही आफत ला दी है. ताजा जानकारी के अनुसार शिमला के कृष्णानगर में भूस्खलन की वजह से खूबसूरत आशियाने जमींदोज हो गए.

कुछ पल में पलक झपकते ही कई मकान पानी में जाकर समा गए. कई मकानों में दरारें आनी शुरु हो गई.इसके अलावा कई इलाकों की गंभीर स्थिति को देखते हुए नगर निगम ने यहां लोगों को मकान खाली करने के आदेश दे दिए. इसके बाद लोगों ने अपने आशियाने खाली कर दिए.

साथ ही हिमाचल प्रदेश के दूसरे हिस्सों का भी कुछ इसी तरीके का हाल हैं. जहां पर लोगों को आसमानी आफत का सामना करना पड़ रहा है.

इस गंभीर आपदा को लेकर हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि शिमला के कई इलाकों में लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रही हैं. शुरुआती जांच में सामने आया कि पानी के रिसाव के चलते ऐसी घटनाएं हो रही हैं.
शिमला में ड्रेनेज सिस्टम को लेकर आगामी समय में काम किया जाएगा. ताकि इस तरह की घटनाएं न हों,
बताया गया है कि प्रदेश में हुई इस तबाही में अबतक 60 लोगों की मौत हो चुकी है.

Related Articles

Back to top button