
Desk: किसी भी कंपनी के आईपीओ (IPO) का इंतजार निवेशकों को बेसब्री से रहता है. इसी से जुड़ी खबर एक और खबर सामनें आ रही है. बाजार नियामक सेबी के पास 6 कंपनियों ने आईपीओ (IPO) के लिए आवेदन किया है. जिसकी मंजूरी के लिए वो लंबे समय से इंतजार कर रहे है. अभी तक की सामनें आई जानकारी के अनुसार लावा इंटरनेशल(Lava International), बीवीजी इंडिया (BVG), ओयो (OYO) की पैरेंट कंपनी ओरावेल स्टेज (Oravel Stays) नें करीब एक साल पहले आईपीओ( IPO) के लिए आवेदन किया था जिसकी मंजूरी का इंतजार वो कर रही है.
ड्रूम टेक्नॉलाजी (droom Technology)ने करीब 11 महीने पहले, स्नैपडील(SnapDeal) और प्रोटिन इ टेक्नालाजी ( Protean eTechnology) नें करीब 10 महीने पहले आवेदन किया था जिसकी फाईल सेबी के पास पड़ी हुई है. माना जाता है कि सेबी 2 से 3 महीने में ही अपना फैसला लेती है लेकिन इस मामले में देरी का कोई ठोस कारण समझ नही आ रहा है. इसको लेकर सेबी की वेबसाईट पर भी कोई अपडेट नहीं है.
सेबी से मिली जानकारी में कहा गया है कि इन सभी कंपनियों के आवेदकों के मामलें में लीड मैनेजरों से अतिरिक्त स्पष्टीकरण मांगा गया है,लेकिन जानकारी इस बात की सामनें नही आई है कि कौन सी जानकारियां मांगी गई है. इसी के साथ इस बात की जानकारी भी सामनें नही आई कि इसमे किन लीड मैनेजरों से अतिरिक्त जानकारी मांगी गई है.