By Election 2022: सीएम योगी के बयान पर सपा का पलटवार, डीएम एसपी से मांग रहे वोट

उत्तर प्रदेश में इस समय चुनावी सरगर्मी तेज है। तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव में पार्टियों नें अपनी ताकत झोंक रखी है। एक तरफ समाजवादी पार्टी का पूरा कुनबा प्रचार में लगा हुआ है

उत्तर प्रदेश में इस समय चुनावी सरगर्मी तेज है। तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव में पार्टियों नें अपनी ताकत झोंक रखी है। एक तरफ समाजवादी पार्टी का पूरा कुनबा प्रचार में लगा हुआ है तो दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ रखी है। चुनावी दौर में वार-पलटवार का दौर जारी है। पार्टी के नेता विपक्षी पार्टी पर जमकर हमला बोल रहे हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ द्वार समजावादी पार्टी और शिवपाल पर बोले गए हमले का समाजवादी पार्टी के नेता जवाब देने में लगे हुए हैं। शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव ने कहा कि हम लोगों को जसवंत नगर विधानसभा की जिम्मेदारी मिली है, जसवंतनगर हम लोग एक लाख से डेढ़ लाख वोट के अंतर से जिता कर भेजेंगे। सीएम योगी के फुटबॉल वाले बयान पर हमला बोलते हुए आदित्य यादव ने कहा कि फुटबॉल कहने से पहले उनको सोचना चाहिए, खिलाड़ी अच्छा हो तो सीधे गोल कर देता है, मैनपुरी की जनता डिंपल यादव को जिताएगी।

मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए बयान पर धर्मेंद्र यादव ने भी पलटवार किया है। धर्मेंद्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी जेल की कोख से निकली हुई पार्टी है, नेता जी ने जेलों में रहकर आंदोलन जारी रखा है, समाजवादी पार्टी के लोग सरकार की हरकतों से डरने वाले नहीं, एक मुख्यमंत्री को अपनी मर्यादा में रहकर बात करना चाहिए, चाचा जी के अखिलेश यादव के साथ आने से भाजपा डरी हुई है, भारतीय जनता पार्टी के लोग डीएम एसपी से वोट मांग रहे हैं। धर्मेन्द यादव ने आज़म पर बोलते हुए कहा कि जितना जुल्म आजम खान के साथ हुआ है शायद किसी नेता के साथ हुआ हो, सीबीआई जांच हो या कोई और जांच हो समाजवादी लोग डरने वाले नहीं हैं, सरकार दबाव की राजनीति करना चाहती है। उन्होने कहा कि सीबीआई जांच हो या अन्य जांच हो हम लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता हम लोग पाक साफ हैं।

Related Articles

Back to top button
Live TV