मैनपुरी में बोले डिप्टी सीएम केशव मौर्य, पहले किसानों के साथ होती थी गुंड़ागर्दी हमने किया कर्जा माफ

उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में इस समय सियासी संग्राम जारी है। प्रदेश की मैनपुरी पर माहौल ही कुछ अलग नजर आ रहा है।

उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में इस समय सियासी संग्राम जारी है। प्रदेश की मैनपुरी पर माहौल ही कुछ अलग नजर आ रहा है। एक तरफ समाजवादी पार्टी उपचुनाव को किसी भी हाल में जीतना चाहती हैं तो दूसरी तरफ भाजपा इसे जीतकर अपना डंका बजाना चाहती है। मैनपुरी से बीजेपी ने रघुराज शाक्य को प्रत्याशी बनाया है तो सपा से डिंपल यादव मैदान में हैं। आज बीजेपी प्रत्याशी रघुराज शाक्य के पक्ष में विधानसभा करहल के विकासखंड घिरोर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का बड़ा बयान सामने आया है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने का काम किया, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार बनी। उन्होने कहा कि किसान सम्मान निधि देने का काम किया बगैर किसी भ्रष्टाचार के सीधे खातों में भेजने का काम किया, लगातार जो समर्थन मूल्य है उसका मूल्य बढ़ाया जा रहा है।

समाजवादी पार्टी पर हमलावर होते हुए उन्होने कहा कि मैनपुरी में जो किसानों के साथ गुंडागर्दी होती थी। उन्होने कहा कि आलू, मुंगफली, धान, आलू पैदा करें, समाजवादी पार्टी के संरक्षण में पड़ने वाले गुंडे उन्हें लूट लेते थे उनका दर्द दूर भारतीय जनता पार्टी ने किया। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग यह समझें कि एक जैसा समय नहीं रहता है, हम तो इस बात को भलीभांति जानते हैं, सैफई परिवार का समय अब एक जैसा नहीं आने वाला है, एक छत्र राज्य करते थे मैनपुरी फिरोजाबाद बदायूं चारो तरफ उनका जो भय का वातावरण रहता था अब लोग भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जो जैसा होता है वैसा दिखता है।

रामगोपाल के आरोपो पर बोलते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रोफेसर रामगोपाल पढ़े लिखे व्यक्ति हैं और वह भली भांति जानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव को प्रभावित करने का कोई ऐसा काम नहीं करती है, मेरा प्रत्याशी एक गरीब परिवार से आता है उसके पास इतना तो पैसा ही नहीं है, जो पैसा बांटने का रास्ता खोज रहे होंगे साड़ी बांटने का रास्ता खोज रहे होंगे। समाजवादी पार्टी से कहना चाहता हूं कि यह रास्ता बंद कर दे अब यह युग समाप्त हो गया है आप के सांसद विधायक बनते थे अब लोग निर्भीक होकर वोट दे।

Related Articles

Back to top button