आजम खां के भावुक होने पर केशव मौर्य का पलटवार, बोले- घड़ियाली आंसू देख रहा हूं, जुल्म की सजा आपको भुगतनी है

उत्तर प्रदेश के उपचुनाव को लेकर रामपुर विधानसभा सीट के लिए भाजपा और सपा ने पूरी ताकत झोंक रखी है। भाजपा से आकाश सक्सेना तो समाजवादी पार्टी से असीम राजा मैदान में हैं

उत्तर प्रदेश के उपचुनाव को लेकर रामपुर विधानसभा सीट के लिए भाजपा और सपा ने पूरी ताकत झोंक रखी है। भाजपा से आकाश सक्सेना तो समाजवादी पार्टी से असीम राजा मैदान में हैं। एक तरफ समाजवादी पार्टी आजम खान की सीट मानी जाने वाली रामपुर सीट को किसी भी हाल में जीतना चाहती हैं तो दूसरी तरफ भाजपा इसे जीतकर अपना डंका बजाना चाहती है।

यूपी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए आजम खान पर जमकर निशाना साधा। जनसभा को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने बोला कि वक्त बदल गया है, पहले आजम खान की खोई भैंसे पुलिस खोजती थी। उन्होने कहा कि रामपुर में आजकल उनके घड़ियाली आंसू देख रहा हूँ, रामपुर वालो उनके आंसुओ में मत आना, ये आज़म खान ऐसा ही करते हैं। आजम खान के आरोपों का जवाब देते हुए केशव मौर्य ने कहा का मैने सुना वोह कह रहे थे में खुदखुशी कर लेता, अरे आप खुदकुशी कैसे कर लोगे आपकी सजा कौन भुगतेगा। उन्होने कहा कि जो जुल्म किये उसकी सजा आपको भुगतनी है। अब ये सीट यहां से भाजपा की झोली में आएगी।

सपा नेता आजम खां ने रविवार को चुनावी जनसभा में वोट की अपील करते हुए भावुक हो गये। आजम खां ने 27 महीने जेल के दर्द को बयां करते हुए कहा मेरे खून के आंसूओं का बदला चुनाव में लेना। उन्होंने लोगों से पूछा मेरा कसूर क्या है ? सरकार जान की दुश्मन क्यों बनी हैं ? मेरा वोट डालने का अधिकार खत्म कर दिया गया। सपा नेता ने कहा ‘खुदकुशी हराम है इसलिए मैं जिंदा हूं।

Related Articles

Back to top button