“सपा में कुछ घंटों के लिए बनते हैं प्रत्याशी…”, अखिलेश के उम्मीदवार बदलने पर जयंत ने कसा तंज

राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सोशल में X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए सपा अध्यक्ष और उनके पार्टी पर अप्रत्यक्ष हमला बोला है।

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मतदान को अब बस कुछ ही दिन बच गए हैं। इस बीच बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव मेरठ सीट से एक बार फिर अपना प्रत्याशी बदल सकते हैं। ऐसे में सियासी जानकारों का मानना है कि सपा में इस वक्त सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। अब अखिलेश यादव के इन फैसलों को लेकर गुरुवार यानी 4 अप्रैल को राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने निशाना साधा है।

दरअसल, गुरुवार को राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सोशल में X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए सपा अध्यक्ष और उनके पार्टी पर अप्रत्यक्ष हमला बोला है। उन्होंने पोस्ट करते हुए कहा कि, “विपक्ष में क़िस्मत वालों को ही कुछ घंटों के लिए लोक सभा प्रत्याशी का टिकट मिलता है! और जिनका टिकट नहीं कटा, उनका नसीब…”

गौरतलब है कि  लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होने के बाद से ही UP के कई सीटों पर सपा अपने प्रत्याशी लगातार बदलती नजर आ रही है। अब   मुरादाबाद के बाद मेरठ सीट पर सपा के फिर से अपना प्रत्याशी बदलने की खबर चर्चा में है। अखिलेश का ये फैसला तब आया जब सपा प्रत्याशी कल यानी बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर चुके थे।

बता दें, यहां से समाजवादी पार्टी अपने 3 प्रत्याशी अब तक बदल चुकी है। पहले यहां से एस टी हसन फिर उनका टिकट काट कर भानु प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया गया। उसके बाद इनका टिकट काट कर अतुल प्रधान पर भरोसा जताया गया और अब यहां से अतुल प्रधान के नाम पर कैंची चलाते हुए सुनीता वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इतने प्रत्याशियों को बदलने के बाद अखिलेश यादव अपने इस नए उम्मीदवार सुनीता वर्मा के नाम पर कितने दिन भरोसा कर पाएंगे। 

Related Articles

Back to top button