यूपी लोकसेवा आयोग के बाहर अभ्यर्थियों का धरना, लाठीचार्ज कर अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ा

अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ा है.PCS…RO और ARO की परीक्षा की टाइमिंग में अंतराल की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा था तभी पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया है.

प्रयागराज में यूपी लोकसेवा आयोग के बाहर अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन जारी है.आयोग के अंदर जाने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है.लाठीचार्ज कर अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ा है.PCS…RO और ARO की परीक्षा की टाइमिंग में अंतराल की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा था तभी पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया है.

हजारों की संख्या में अभ्यर्थी आयोग दफ्तर पहुंचे,पीसीएस की परीक्षा एक दिन में कराए जाने की मांग है. दंगा नियंत्रण वाहन,फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है. प्रतियोगी छात्र हाथों में पोस्टर बैनर लेकर लगातार नारेबाजी कर रहे हैं.प्रतियोगी छात्रों की मांग है कि एक दिन में एक शिफ्ट में ही पीसीएस प्री 2024 और आर ओ और ए आर ओ प्री 2023 की परीक्षाएं कराई जाएं.

प्रतियोगी छात्र नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया का भी विरोध कर रहे हैं.प्रतियोगी छात्रों ने 2 दिन पहले ही लोक सेवा आयोग पर गांधी वादी तरीके से शांति पूर्ण विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था. प्रतियोगी छात्रों का कहना है कि उनका यह विरोध प्रदर्शन अनिश्चितकालीन है.जब तक कि आयोग की ओर से उन्हें एक दिन और एक शिफ्ट में ही परीक्षा कराने का आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

Related Articles

Back to top button