संभल हिंसा में सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क पर केस, MP-MLA कोर्ट में चार्जशीट दाखिल

संभल : नवंबर 2024 में जामा मस्जिद सर्वे के विरोध में भड़की हिंसा मामले में सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क पर बड़ा कानूनी शिकंजा कसता नज़र आ रहा है। जिला न्यायालय की MP-MLA कोर्ट में इस मामले में चार्जशीट दाखिल की गई है।

चार्जशीट में सपा सांसद बर्क समेत कुल 23 उपद्रवियों को नामजद किया गया है। इन सभी पर 24 नवंबर 2024 को संभल कोतवाली क्षेत्र में हुई हिंसा में शामिल होने का आरोप है।

हिंसा के दौरान हालात इतने बिगड़े कि 23 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि चार लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने सांसद बर्क को हिंसा भड़काने और उकसाने का आरोपी बताया है। यह हिंसा जामा मस्जिद के सर्वे के विरोध में भड़की थी, जिसके दौरान जमकर पथराव और आगजनी हुई थी।

अब इस मामले में सख्त कार्रवाई की दिशा में कदम बढ़ाते हुए विशेष MP-MLA कोर्ट में विधिवत चार्जशीट दाखिल कर दी गई है, जिसकी समीक्षा जल्द शुरू हो सकती है।

Related Articles

Back to top button