दिल्ली– स्पाइस जेट के प्रबंध निदेशक अजय सिंह पर केस दर्ज हुआ है.अजय सिंह और अन्य के खिलाफ केस दर्ज हुआ है.EPFO की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने केस लिखा है.
कर्मचारियों का PF काटा लेकिन जमा नहीं किया था. PF के 65.70 करोड़ जमा न करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है.