
Desk: चर्चित टिक टॉक स्टार और हरियाणा भाजपा नेता सोनाली फोगाट मामले मे अब सीबीआई जांच होगी. इसकी स्वीकार्यता हो गई है. गृह मंत्रालय ने इस मामलें की सीबीआई जांच के लिए हरी झंडी दे दी है. फोगाट का परिवार इस मामले की जांच के लिए सीबीआई से कराना चाहता था जिसको लेकर पत्रक भी केंद्र सरकार को दिए गए थे. अब सीबीआई जांच के लिए हरी झंडी दे दी गई है.
दरअसल गोवा के सीएम प्रमोद सावंत नें इस मामले की जांच के लिए गृह मंत्रालय को एक चिट्ठी लिखी थी जिसमें कहा गया था कि सोनाली फोगाट मामले की जांच सीबाआई से कराने हेतु मांग की थी. इस मामले की जांच सीबीआई करेगी इसको लेकर गृह मंत्रालय नें निर्देश दे दिया है. हालांकि आपको बता दें कि ऐसी चर्चाएं थी कि इस मामले की जांच सीबीआई के हाथों के जा सकती है.
गौर हो कि सोनाली फोगाट की बेटी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी थी. उस चिट्ठी में उन्होनें अपील की थी कि इस मामले को गोवा पुलिस से लेकर सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया जाए. इस मामले में अभी तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सोनाली फोगाट के पीए सुधीर और सुखविंदर मुख्य आरोपी हैं. इन पर हत्या का मामला, वहीं रूम बॉय दत्ता प्रसाद गाओंकर, कर्लीज क्लब का मालिक एडविन और रमा मांड्रेकर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.