लाल किले की शान बनेंगे चंद्रिका प्रसाद, 15 अगस्त को आमंत्रित 50 श्रमिक में यूपी से 3 श्रमिक

पीएम मोदी लाल किले से लगातार दसवां भाषण देंगे तो उत्तर प्रदेश के सीतापुर के रहने वाले चंद्रिका प्रसाद दिल्ली के लाल किले की शान बनेंगे।

हरबार की भांती इस बार भी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह काफी भव्य होने जा रहा है। जहां पीएम मोदी लाल किले से लगातार दसवां भाषण देंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के सीतापुर के रहने वाले चंद्रिका प्रसाद दिल्ली के लाल किले की शान बनेंगे। चंद्रिका प्रसाद इस बार 15 अगस्त को लाल किले के विशिष्ट अथिति बनेगे।

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह काफी भव्य होगा। लाल किले पर कार्यक्रम के दौरान पहली बार सरकार द्वारा इस बार देश भर से 50 श्रमिक और उत्तर प्रदेश से 3 श्रमिको को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में देश भर से पीएम-किसान योजना के लाभार्थियों सहित लगभग 1,800 विशेष मेहमानों को आमंत्रित किया है।

सरकार ने इस बार देश भर से 50 श्रमिक और उत्तर प्रदेश से 3 श्रमिको को आमंत्रित किया है। जो सीतापुर जनपद के लिए गौरव का विषय है। मिश्रिख ब्लॉक के ग्राम पंचायत बर्मी के रहने वाले श्रमिक चंद्रिका प्रसाद अमृत सरोवर बर्मी में पति पत्नी ने श्रमदान किया था।

Related Articles

Back to top button