
Open AI नामक आर्टिफिशल इंटेलिजेंस Tech स्टार्टअप के चीफ एक्सीक्यूटिंग ऑफ़िसर सैम ऑल्टमन इन दिनों भारत में हैं और उन्होंने Chat GPT और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस को लेकर कई सवालों के जवाब दिए हैं।
AI के चलते लोगों की नौकरियां खतरे में हैं इस विषय पे ऑल्टमन ने चर्चा की, ऑल्टमन का कहना है जब कभी भी टेक्नोलॉजी में कोई क्रांति आती है हमने जॉब्स लेऑफ देखें है, जब कम्प्यूटर्स आये थे तब भी यही बातें कही जा रहीं थी की आने वाले समय में कम्प्यूटर्स सबकी नौकरियां खा जायेगा पर ऐसा हुआ नहीं, AI के इस्तेमाल से नौकरियां जाएँगी यह सच बात है पर उससे ज़्यादा नौकरिया उत्त्पन भी होंगी इसपर भी कोई संशय नहीं है, आगे वह अपनी बात में कहते हैं चीज़े उतनी बुरी भी नहीं होंगी जितना लोग इसे बढ़ा-चढ़ा कर पेश कर रहे हैं, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पूरी तरह से मानव के कंट्रोल में है।
सैम ने भारत के डिजिटल इंडिया मूवमेंट की भी बहुत सराहना करते हुए कहा है आज जिस तरह भारत ने टेक्नोलॉजी को नेशनल स्टेज पर आगे बढ़ाया है वह क़ाबिले तारीफ है, उम्मीद है भारत सरकार इसे और भी सर्विसेज में शामिल करेगी।
ऑल्टमन ने कहा Chat GPT को भारत में बेहद ही अच्छा रिस्पांस मिला है हम जल्दी ही इसमें रीजनल भाषाओं का सपोर्ट भी लाने वाले हैं फिलहाल गूगल भी 100 से अधिक भारतीय भाषाओं के सपोर्ट को लेकर काम कर रहा है।