Chitrakoot: मऊ नगर पंचायत में बीजेपी ने दर्ज की शानदार जीत, अमित द्विवेदी ने लहराया परचम

नवसृजित मऊ नगर पंचायत से भारतीय जनता पार्टी ने अमित द्विवेदी को प्रत्याशी बनाया तो समाजवादी पार्टी ने सचिन रस्तोगी, बीएसपी ने जमुना केशरवानी को अपना उम्मीदवार बनाया था। निर्द्लीय प्रत्याशी के रुप में संदीप त्रिपाठी भी मैदान में थे।

चित्रकूट जिलें में नवसृजित मऊ नगर पंचायत में भारतीय जनता पार्टी ने अपना परचम लहरा दिया है। मऊ नगर पंचायत में बीजेपी उम्मीदवार अमित द्विवेदी ने शानदार जीत दर्ज की है। मऊ नगर पंचायत में लगभग 69.70 फीसदी मतदान हुआ था।

आपको बतादें कि उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव और विधानसभा में उपचुनाव के लिए मतगणना जारी हैं। प्रदेश के 75 जिलों में 760 नगर निकायों के लिए 4 मई व 11 मई दो चरणों में मतदान कराया गया था। इनमें 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत हैं। चित्रकूट मंडल में चित्रकूट, महोबा, बांदा और हमीरपुर जिले शामिल हैं। जिसमें दूसरे चरण यानी 11 मई को मतदान हुए थे।

चित्रकूट जिले में एक नगर पालिका सहित तीन नगर पंचायतें हैं। नवसृजित मऊ नगर पंचायत से भारतीय जनता पार्टी ने अमित द्विवेदी को प्रत्याशी बनाया तो समाजवादी पार्टी ने सचिन रस्तोगी, बीएसपी ने जमुना केशरवानी को अपना उम्मीदवार बनाया था। निर्द्लीय प्रत्याशी के रुप में संदीप त्रिपाठी भी मैदान में थे। मऊ नगर पंचायत में वोटों की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी अमित द्विवेदी मतगणना में लगातार बढ़त बनाए हुए थे और अन्त मे उन्होने शानदार जीत दर्ज कर ली है।

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में जीत पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड विजय पर @BJP4UP के सभी समर्पित व कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं सुशासन प्रिय उत्तर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! उन्होने आगे ट्वीट करते हुए कहा कि यह विराट विजय आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi के यशस्वी मार्गदर्शन एवं डबल इंजन सरकार की जनपक्षीय, विकासपरक एवं सर्वसमावेशी नीतियों के प्रति प्रचंड जन-विश्वास को प्रदर्शित करती है। राज्य में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए सभी प्रदेश वासियों का हृदयतल से अभिनंदन!

Related Articles

Back to top button
Live TV