
रुड़की में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुकुलम के वार्षिक उत्सव मे पहुंचे जहां पर उन्होंने आश्रम के मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की तथा उसके बाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फीता काटकर विधिवत रूप से उद्घाटन किया। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर योगी यतींद्रानंद गिरी का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए कार्य हो रहा है आज शिक्षा के साथ अन्य क्षेत्रों में नई क्रांति के साथ कार्य हो रहा है, नई शिक्षा नीति को प्रदेश में लागू किया है और अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध है। शिक्षा को नए आयाम मिलेंगे नई शिक्षा नीति से विद्यार्थियों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जिले में मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है सड़कों पर तेजी से काम हो रहा है। कार्यक्रम में जीवनदीप एकेडमी गुरुकुलम के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।