सीएम धामी ने अस्पताल का किया औचक निरिक्षण, तीमारदारों का जाना हालचाल, अधिकारियों को दिए निर्देश

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून अस्पताल के औचक निरिक्षण के दौरान जहां एक ओर मरीजों और उनके तीमारदारों से मुलाकात की, वही दूसरी ओर उन्होंने मरीजों को दिए जाए दिए जाने वाले भोजन को भी जांचा। इस दौरान उन्होंने खुद भोजन कर यह संतुष्टि की, कि वाकई में मरीजों को दिया जाने वाला खाना पौष्टिक है या नहीं और कर्मचारियों को हिदायत भी दी कि आने वाले समय में भी ऐसा ही खाना मरीजों को दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाने की गुणवत्ता किसी भी हालत में गिरनी नहीं चाहिए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के अस्पताल का औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने तमाम वार्डों का निरीक्षण करते हुए मरीजों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने कहा कि दून असपताल एक बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण अस्पताल है जहां पर सिर्फ उत्तराखंड ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से भी लोग इलाज करवाने आते हैं इसलिए इस अस्पताल में बेहतर सुविधाएं मिले इसके लिए उन्होंने आज यहां का निरीक्षण करते हुए जो कमियां हैं उनको दूर करने की बात कही।

Related Articles

Back to top button