
दिल्ली- उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी देहरादून में होने वाले इंवेस्टर समिट को लेकर कार्यक्रम में शामिल हुए.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने बयान दिया है.
अपने बयान में सीएम धामी ने कहा कि सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं. उत्तराखंड तेजी से बढ़ता हुआ प्रदेश है. हमारी उम्मीद से ज्यादा लोग निवेश कर रहे है. उत्तराखंड देश का मुकुट, धामों का राज्य है.
दिल्ली
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 14, 2023
➡️त्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का संबोधन
➡️देहरादून में होने वाले इंवेस्टर समिट को लेकर कार्यक्रम
➡️सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं – सीएम धामी
➡️उत्तराखंड तेजी से बढ़ता हुआ प्रदेश है – सीएम धामी
➡️हमारी उम्मीद से ज्यादा लोग निवेश कर रहे- सीएम धामी
➡️उत्तराखंड… pic.twitter.com/mWKw9GBelX
उत्तराखंड पर प्रभु की कृपा है. आगे CM धामी ने ये भी कहा कि 5 सालों में हमें राज्य को और आगे ले जाना है. देश पर जवानी कुर्बान करने वाला राज्य उत्तराखंड है.हमने अपनी पॉलिसी में बहुत परिवर्तन किया है. उत्तराखंड तेजी से विकास के पथ पर चल रहा है.
दिल्ली
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 14, 2023
➡️त्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का संबोधन
➡️देहरादून में होने वाले इंवेस्टर समिट को लेकर कार्यक्रम#Delhi @DIPIUK @pushkardhami @ukcmo pic.twitter.com/t0i9YWOKR4
आपको जानकारी के लिए बता दें कि उत्तराखंड में दिसंबर महीने में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट है.इसी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर दिल्ली में कार्यक्रम है. दिल्ली के होटल ताजमहल में कर्टेन रेजर कार्यक्रम हुआ. कर्टेन रेजर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रुप में सीएम धामी शामिल हुए.