सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, आज रामलीला मैदान में ‘AAP’ की महारैली

केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आज 11 जून रविवार को आप महारैली का आयोजन करने जा रही है. महारैली का आयोजन रामलीला मैदान होगा. आम आदमी पार्टी के मुताबिक इस महारैली में 1 लाख से ज़्यादा दिल्लीवासी शामिल होंगे और सभी को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे.

नई दिल्ली; केंद्र सरकार को घेरने के लिए आम आदमी पार्टी ने बड़ा प्लान तैयार कर लिया है. केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आज 11 जून रविवार को आप महारैली का आयोजन करने जा रही है. महारैली का आयोजन रामलीला मैदान होगा. आम आदमी पार्टी के मुताबिक इस महारैली में 1 लाख से ज़्यादा दिल्लीवासी शामिल होंगे और सभी को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को रद्द करते हुए केंद्र सरकार दिल्ली सरकार के विरुद्ध जो अध्यादेश लेकर आई है. आप ने इसी अध्यादेश के खिलाफ कमर कस ली है. अरविंद केजवाल देश भर में घूम-घूमकर विपक्षी दलों से इस अध्यादेश को राज्यसभा में पास ना होने देने को लेकर समर्थन मांग रहे हैं.

इस मुहिम में अरविंद केजरीवाल को अब तक कई विपक्षी दलों के नेताओं का साथ मिल रहा है. अब तक आम आदमी पार्टी को इस अध्यादेश के खिलाफ 10 विपक्षी पार्टियों का समर्थन मिल चुका है. इसी क्रम में आज रविवार को आम आदमी पार्टी दिल्ली में महारैली’ का आयोजन कर रही है. रैली की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. आप का कहना है कि रैली के माध्यम से मोदी सरकार को करारा जवाब दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button