शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सीएम योगी ने किया संबोधित, विकास को लेकर कही ये बात

विधानसभा में आज अनुपूरक बजट पर चर्चा हुई। विधानसभा में योगी आदित्यनाथ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जो सरकार ने कहा वो करके दिखाया, हमने बिना भेदभाव के विकास किया, जनता के मन में सरकार के प्रति विश्वास है

विधानसभा में आज अनुपूरक बजट पर चर्चा हुई। विधानसभा में योगी आदित्यनाथ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जो सरकार ने कहा वो करके दिखाया, हमने बिना भेदभाव के विकास किया, जनता के मन में सरकार के प्रति विश्वास है, पहले इसी उत्तर प्रदेश में दंगे होते थे, विकास का विजन लेकर हम आगे बढ़ रहे, बेहतरीन कानून व्यवस्था प्रदेश को दी, समाज के सभी तबकों को योजनाओं का लाभ।

उन्होने कहा कि अब यूपी में कहीं भी दंगे नहीं होते हैं, यूपी के कोविड प्रबंधन को सभी ने सराहा, हर एक व्यक्ति को कामगार बनाने का प्रयास, 5 साल में 45 लाख आवास गरीबों को दिए, निवेश का बेहतरीन गंतव्य उत्तर प्रदेश, नए-नए कदम उठा रही है हमारी सरकार, यूपी देश की अर्थव्यवस्था का इंजन बनेगा, यूपी डेटा सेंटर का हब बन रहा है, देश की पहली डिस्प्ले यूनिट चीन से यूपी आई, ODOP के माध्यम से एक्सपोर्ट बढ़ रहा, नए शहरों के विकास की प्रक्रिया पर काम।

उन्होने कहा कि यूपी का परिवहन सिस्टम बेहतरीन हुआ, यूपी के पास सबसे प्रतिभाशाली युवा, यूपी में नए एयरपोर्ट पर काम जारी है, यूपी में देश का पहला इनलैंड वॉटरवे, पुलिस आधुनिकीकरण पर काम कर रहे हैं, लॉजिस्टिक हब का केंद्र बन रहा उत्तर प्रदेश, भारत को G-20 देशों का नेतृत्व प्राप्त हुआ, यूपी का कुल बजट साढ़े 6 लाख करोड़ पहुंच रहा, उत्तर प्रदेश में निवेश बढ़ रहा है, MSME को नई गति दे रहे हैं, शहरों के विकास के लिए नई टाउनशिप।

Related Articles

Back to top button