ODOP के कार्यक्रम को सीएम योगी ने किया संबोधित, कहा- यूपी आज निवेश का सबसे बड़ा गन्तव्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ODOP के अंतर्गत विभिन्न पुरस्कार एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनांतर्गत टूलकिट का वितरण किया. इस दौरान सीएम योगी ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी आज निवेश का सबसे बड़ा गन्तव्य है. कानून का राज हो ये हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है. उद्योग के लिए कानून का राज होना सबसे जरूरी है. सीएम योगी ने कहा कि यूपी में उम्मीद से ज्यादा निवेश प्रस्ताव आए हैं. प्रदेश में लगातार निवेश प्रस्ताव आ रहे हैं. आज यूपी में प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिल रहा है.

लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ODOP के अंतर्गत विभिन्न पुरस्कार एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनांतर्गत टूलकिट का वितरण किया. इस दौरान सीएम योगी ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी आज निवेश का सबसे बड़ा गन्तव्य है. कानून का राज हो ये हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है. उद्योग के लिए कानून का राज होना सबसे जरूरी है. सीएम योगी ने कहा कि यूपी में उम्मीद से ज्यादा निवेश प्रस्ताव आए हैं. प्रदेश में लगातार निवेश प्रस्ताव आ रहे हैं. आज यूपी में प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिल रहा है.

सीएम योगी ने कहा कि यूपी आज तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. अब यूपी में मजबूत कानून व्यवस्था है. इसीलिए निवेशक यहां निवेश करना चाहते हैं. लोगों को रोजगार मिले इसके लिए सरकार ने हर जिले के एक उत्पाद को पहचान दिलाने में लगी है. सीएम ने कहा कि अब श्रमिकों को काम के लिए यूपी के बाहर नहीं जाना पड़ेगा. सरकार की मंशा हर घर को रोजागार देने की है.

Related Articles

Back to top button